बीएलओ की ड्यूटी आर्डर प्राप्त न करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही- डीएम संवाददाता - बागी न्यूज 24 विद्यालयों के ऊपर स...
बीएलओ की ड्यूटी आर्डर प्राप्त न करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही- डीएम
संवाददाता - बागी न्यूज 24
- विद्यालयों के ऊपर से हाई टेंशन तारों को हटाया जाए -डीएम
- बेसिक शिक्षा एवं जिला अनुश्रवण समिति की डीएम ने किया समीक्षा
आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा एवं जिला अनुश्ररण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शासन के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव की दृष्टिगत सहायक अध्यापकों को बीएलओ बनाया जाना है, परंतु इस कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए/एबीएसए को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में कल शाम तक जिन अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है, उन्हें ड्यूटी ऑर्डर प्राप्त करा दिया जाए। उन्होंने बीएसए/एबीएसए को निर्देश दिया कि जो अध्यापक ड्यूटी आर्डर प्राप्त नहीं करेंगे, उनकी सूचना कल शाम 5ः00 बजे तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दें, ताकि उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को छात्रावास, एकेडमिक ब्लॉक, कंप्यूटर लैब निर्माण, डॉरमेन्ट्री एवं शौचालय आदि कार्याें को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धनराशि जारी होने के बाद भी विद्युत संयोजन में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने विद्युत संयोजन के कार्यों में तेजी लाने के लिए बीएसए को मुख्य अभियंता को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव, विद्युत को करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के ऊपर से हाई टेंशन तारों को हटाने के निर्देश दिये। पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की सूची ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम, ब्लाक का नाम/विद्यालय का नाम/प्रधानाध्यापक का नाम/मो0नं0 सहित संबंधित एसडीएम को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के मूल्यांकन/ध्वस्तीकरण/नीलामी की समीक्षा करते हुए कहा कि तीन बार निर्धारित तिथि पर यदि कोई न आए, तो पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराकर पुनः जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की नीलामी/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि बच्चों का आधार पोस्ट आफिस, सीएससी एवं बैंक से शत प्रतिशत बनवाया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि आरटीई के तहत पात्र बच्चों को शत प्रतिशत निजी संस्थानों मंे प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, डीसी मनरेगा श्री रामउदरेज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


